बेगुसराय, अगस्त 31 -- गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। बरौनी स्थित एक होटल के सभागार में रविवार को भारतीय जनता पार्टी का तेघड़ा विधानसभा स्तरीय सम्मेलन हुआ। इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। वरिष्ठ नेता डॉ जर्मन सिंह ने अध्यक्षता की। कार्यकर्ताओं का स्वागत अवकाश प्राप्त पुलिस उपाधीक्षक सुनील कुमार ने की। सभी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार द्वारा किए गए कार्य और स्थानीय विकास की चर्चा की। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई। मंच संचालन युवा भाजपा नेता ब्रजेश कुमार ने किया। धन्यवाद ज्ञापन राकेश कुमार ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...