बेगुसराय, जुलाई 6 -- बरौनी। बरौनी नगर परिषद क्षेत्र में रविवार को मुहर्रम पर ताजिया जुलूस निकाला गया। फुलवड़िया बाज़ार स्थित मरकज़ी मुहर्रम कमेटी के नेतृत्व में अखाड़े का शुभारम्भ हुआ। जुलूस में शामिल अखाड़ा रहीम अली टोला, बीच टोला, दरगाह मोहल्ला, गंज, पोखर मोहल्ला, ऊंचा टोला, वाटिका चौक, राजेन्द्र रोड, सब्ज़ी मंडी के रास्ते होते हुए फुलवड़िया बाज़ार पहुंचा। वहां अखाड़े में शामिल युवाओं ने कलाबाजी का प्रदर्शन कर लोगों का मनोरंजन किया। अखाड़ा में खासकर मिसाइल की झांकी लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रही। अखाड़े को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के लिए पुलिसकर्मी मुस्तैद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...