बेगुसराय, मई 4 -- बरौनी। बरौनी नगर परिषद क्षेत्र में जल्द ही हाई मास्ट लैंप लगाया जाएगा। इसकी तैयारी युद्धस्तर से शुरू कर दी गई है। विभाग द्वारा हाई मास्ट लैंप व साइन बोर्ड लगाने को लेकर स्थल चयन की प्रकिया शुरू कर दी गई है। विदित हो कि नप क्षेत्र में अभी तक लोगों को स्ट्रीट लाइट की सुविधा उपलब्ध नहीं हो सकी है। इस कारण शाम ढलते ही गली मोहल्लों की कौन कहे, मुख्य सड़कों पर भी अंधेरा पसरा रहता है। ऐसी स्थिति में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...