बेगुसराय, अगस्त 3 -- बरौनी। बरौनी बाजार में शॉपिंग मॉल को छोड़कर कहीं कोई शौचालय नहीं है। एकाध शौचालय है भी तो जीर्ण-शीर्ण हालात में है। नतीजतन शॉपिंग मॉल में खरीदारी करने आने वाली महिलाओं को ही शौचालय का लाभ मिल पाता है। बरौनी नगर परिषद के गठन के दो साल से अधिक बीत जाने के बाद भी इस ओर अभी तक कोई पहल नहीं की जा सकी है। इस संबंध में कार्यपालक अभियंता रणवीर कुमार ने बताया कि इस ओर अविलंब कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...