छपरा, जनवरी 25 -- सोनपुर। यात्रियों की बढ़ती संख्या और रेल परिचालन को अधिक सुरक्षित व सुचारु बनाने के उद्देश्य से पूर्व मध्य रेल द्वारा आधारभूत संरचना को सुदृढ़ किया जा रहा है। इसी क्रम में बरौनी और बछवारा रेलखंड के बीच ऑटोमेटिक ब्लॉक सिगनलिंग प्रणाली के कमीशनिंग के लिए 26 से 28 जनवरी तक प्री-एनआई और 29 जनवरी को एनआई कार्य किया जाएगा। रेल प्रशासन के अनुसार चालू वित्तीय वर्ष में दिसंबर 2025 तक पूर्व मध्य रेल क्षेत्र में 127 रूट किलोमीटर में ऑटोमेटिक ब्लॉक सिगनलिंग का कार्य पूरा किया जा चुका है, जिससे ट्रेनों की समयपालन क्षमता और परिचालन सुरक्षा में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। इस तकनीकी कार्य के कारण 26 से 29 जनवरी के बीच कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगा, जबकि कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है और कुछ गाड़ियों को आंशिक समापन/प्रारंभ,...