बेगुसराय, सितम्बर 1 -- गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। फुलवड़िया थाना क्षेत्र के बरौनी नगर परिषद वार्ड 16 अंतर्गत पानी से भरे एक डोभा (गड्ढे) में सोमवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से आसपास के मोहल्ले में सनसनी फैल गई। देखते-देखते वहां स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी। सूचना पाकर फुलवड़िया थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश की। मृतक की पहचान बरौनी नगर परिषद के वार्ड संख्या 15 शोकहारा-दो निवासी रामविलास महतो के 19 वर्षीय पुत्र घनश्याम कुमार के रूप में हुई है। घटनास्थल पर मृतक की मां समेत अन्य परिजनों के रोने से माहौल गमगीन बना है। शव को बाहर निकालने पर जांच के दौरान मृत युवक के शरीर पर कई जगह जख्म के निशान पाए गये हैं। फुलवड़िया थानाध्यक्ष विजय सहनी ने कहा कि इस मामले की जांच गंभीरता से की जाएगी। लोगों में चर्चा है कि वह बरौनी म...