बेगुसराय, सितम्बर 29 -- बरौनी। दुर्गा पूजा को लेकर परदेस से घर लौटने वाले कामगारों की बरौनी जंक्शन पर जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है। इसको लेकर रेलवे स्टेशन व रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया में सुरक्षा के बेहतर बंदोबस्त किए गए हैं। रेलवे सुरक्षा बल व जीआरपी द्वारा सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। आरपीएफ इंस्पेक्टर बरौनी लोकेश साव के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्मों पर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसमें आरपीएफ के अधिकारी व जवान के साथ साथ डॉग स्क्वायड भी शामिल है। इस दौरान यात्रियों के बैग व झोला सहित अन्य चीजों की मेटल डिटेक्टर के माध्यम से भी जांच की जा रही है ताकि कोई भी यात्री संदिग्ध वस्तु लेकर रेलवे स्टेशन पर नहीं पहुंच सके। साथ ही, यात्रियों की संरक्षा व सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरे से भी पैनी निगाह रखी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान...