बेगुसराय, सितम्बर 27 -- बरौनी। बरौनी रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया, रेलवे कॉलोनियों व स्टेशन पर शनिवार को भी स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत साफ सफाई कर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान सभी ने मिलकर स्वच्छता बनाए रखने व पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संकल्प लिया। मौके पर सीएचआई रामनिरंजन सिंह, सुधाकर कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर लोकेश साव, सलीम अहमद, विकास कुमार सिंह आदि मौजूद थे। विदित हो कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत बरौनी रेल परिसर में 2 अक्टूबर तक विभिन्न जन जागरूकता कार्यक्रम, स्वच्छता अभियान व यात्री संपर्क गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...