बेगुसराय, अगस्त 26 -- बरौनी। जीआरपी ने नियमित गश्ती के दौरान मंगलवार को बरौनी जंक्शन पर खड़ी कामाख्या एक्सप्रेस से रेलयात्री की अटैची लेकर भाग रहे एक लिफ्टर को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि पकड़ाए लिफ्टर की पहचान बलिया सदानंदपुर निवासी रौशन कुमार उर्फ राजेश के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि अटैची में सोने के जेवरात, कपड़े, नकद सहित अन्य सामान थे। पुलिस द्वारा पकड़ाए आरोपित से सघन पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...