बेगुसराय, सितम्बर 6 -- बरौनी। रेल प्रशासन ने आगामी पर्व त्यौहरों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन कराने का निर्णय लिया है। जानकारी के मुताबिक ट्रेन संख्या 05211 बरौनी-सोगरिया यानी कोटा स्पेशल 20 सितंबर से 27 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार को बरौनी से सोगरिया के लिए खुलेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 05212 सोगरिया बरौनी स्पेशल 21 सितंबर से 28 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को सोगरिया से बरौनी के लिए खुलेगी।इसके अलावा उधना-रक्सौल 28 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को चलेगी। मुंबई सेंट्रल-कटिहार स्पेशल 27 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी। कटिहार-मुंबई सेंट्रल 30 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी। उधना-जयनगर स्पेशल 28 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को चलेगी। जयनगर-उधना 29 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी। यह जानकारी मुख्य...