बेगुसराय, मई 8 -- बीहट। बरौनी प्रखंड की मैदाबभनगामा पंचायत के सार्थक तथा राधिका ग्राम संगठन में गुरुवार को महिला संवाद कार्यक्रम के जरिये महिलाओं की आकांक्षाओं से अधिकारी रू-ब-रू हुए। जीविका की प्रभारी बीपीएम कुमारी सुमन प्रभा ने बताया कि महिला संवाद कार्यक्रम में जीविका के राज्य परियोजना प्रबंधक मनीष कुमार, प्रशिक्षण अधिकारी राजीव कुमार, जिले से माइक्रो फिनांस प्रबंधक बबलू कुमार, सामुदायिक समन्वयक शिम्पी कुमारी, ललन कुमार तथा सरोज कुमार आदि शामिल हुए। शुक्रवार को पल्लवी तथा शिवशक्ति ग्राम संगठन पर महिला संवाद का कार्यक्रम होना है। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...