बेगुसराय, जनवरी 28 -- बीहट, निज संवाददाता। बरौनी प्रखंड के पांच संकुल में मंगलवार को शिक्षण अधिगम सामग्री (टीएलएम) मेला का आयोजन किया गया। प्रखंड के पिपरादेवस उच्च माध्यमिक विद्यालय संकुल में दीपा कुमारी व पपरौर संकुल में कोमल कुमारी प्रथम स्थान पर रही। बभनगामा संकुल में हारुण रशीद, सहुरी संकुल में संगीता कुमारी तथा बथौली संकुल में वंदना पहले स्थान पर रहे। संकुलों पर लगे टीएलएम मेला का उद्घाटन संकुल विद्यालय के एचएम एवं संकुल समन्वयक ने संयुक्त रूप से किया। पिपरादेवस में प्रधानाध्यापक योगेंद्र साहनी ने मेला का उद्घाटन किया। मौके पर बीपीएम रणवीर कुमार, बीआरपी निरंजन कुमार, ओमप्रकाश गुप्ता, कबीर आलम, अकबर अली, पवन कुमार राय, रितेश कुमार, शिवम कुमार, सुनीता देवी, शुभम, संजय कुमार, सुबोध कुमार, विक्रम कुमार समेत अन्य मौजूद थे। बीपीएम ने बताया...