बेगुसराय, जनवरी 30 -- बीहट, निज संवाददाता। बरौनी प्रखंड स्थित ई-कृषि भवन में बतौर सहायक तकनीकी प्रबंधक (एटीएम) कार्यरत भावना चौधरी बीपीएससी की परीक्षा में आरक्षित श्रेणी में 75वां रैंक लाकर प्रखंड कृषि अधिकारी पद पर चयनित हुई हैं। गुरूवार को बरौनी प्रखंड मुख्यालय स्थित ई-कृषि भवन में उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई दी गई। भावना चौधरी तेघड़ा प्रखंड के फुलवड़िया थाना क्षेत्र के बारो चकहकीम टोला निवासी ओमप्रकाश चौधरी की पुत्रवधू तथा रेल अभियंता आदित्य राज की पत्नी हैं। वह बरौनी में एक वर्ष से बतौर एटीएम कार्यरत थीं। पहले प्रयास में ही वह बीपीएससी में सफलता हासिल करने में सफल रहीं। भावना चौधरी डा. राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय से कृषि स्नातक तथा बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर से कृषि स्नातकोत्तर उत्तीर्ण होने के बाद बतौर एटीएम पद के लिए चयनित हुई थीं। न...