बेगुसराय, अप्रैल 19 -- बरौनी। न्यू बरौनी स्टेशन पर स्थित महीनों से बंद वेटिंग रूम को रेल प्रशासन द्वारा खोल तो दिया गया है लेकिन जानकारी के मुताबिक संवेदक द्वारा आईओडब्ल्यू को अभी तक वोटिंग रूम को लिखित रूप से हैंडओवर नहीं किया गया है। नतीजतन वेटिंग रूम की साफ सफाई नहीं होने से यात्रियों को फजीहत झेलनी पड़ रही है। संबंधित अधिकारी भी इस मामले में उदासीन बने हैं। रेलयात्रियों ने रेल प्रशासन से वेटिंग रूम की नियमित साफ सफाई कराने की मांग की है। एसएम अजय कुमार मनीषी ने बताया कि इस मामले में अविलंब कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...