बेगुसराय, अप्रैल 24 -- बीहट। बरौनी के ग्राम संगठन के स्तर पर शुक्रवार से महिला संवाद का कार्यक्रम शुरू होगा। प्रथम दिन मल्हीपुर उत्तर के जीवन स्वयं सहायता समूह के अंतर्गत गंगा तथा आदर्श ग्राम संगठन पर महिला संवाद का कार्यक्रम होना है। जीविका की बीपीएम मोनिका कुमारी ने बताया कि बरौनी के कुल 112 ग्राम संगठनों पर 25 अप्रैल से 14 जून के मध्य महिला संवाद का आयोजन होना है। आयोजन के लिए 5 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। महिला संवाद कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...