गंगापार, फरवरी 23 -- क्षेत्र के कस्बा बरौत से 50 किलोमीटर की दूरी स्थित संगम जाने वाले श्रद्धालुओं की कतार कम होने का नाम नहीं ले रही है। आने जाने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों का मेला लगा हुआ है। होटलों व ढाबों के मालिकों सहित फुटपाथ पर रेहड़ी वाले इसका खूब फायदा उठा रहे हैं। श्रद्धालुओं से मनमानी पैसा वसूल किया जा रहा है। कुछ श्रद्धालुओं ने बताया कि चाय बीस रुपये, दाल दो सौ रुपये, चावल डेढ़ सौ रुपये प्लेट, सब्जी एक सौ बीस रुपये प्लेट परोसा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...