सुल्तानपुर, अगस्त 21 -- गोसाईगंज,संवाददाता जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के बरौंसा चौराहे पर जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की कार्यकर्ता समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रभारी बाबा संदीप श्रीवास्तव ने की। यहां बैठक में व्यापारियों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया। मुख्य अतिथि बाबा संदीप श्रीवास्तव ने कहा कि व्यापारी समाज का अहम हिस्सा है और उन्हें अपने कर्तव्यों का पालन ईमानदारी से करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार में गुंडागर्दी करने वालों की जगह प्रदेश के बाहर या जेल में है, इसलिए व्यापारी निर्भीक होकर अपना व्यापार करें। इस दौरान लालू प्रसाद वर्मा, राम सुखपाल, धीरेंद्र प्रताप सिंह, संतोष तिवारी, गिरजा शंकर तिवारी, संजय मिश्रा सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...