मिर्जापुर, अक्टूबर 18 -- मिर्जापुर। नगर के बरौंधा मोहल्ले के लोगों को अब रात में अंधेरे से नहीं जूझना पड़ेगा। नगर पालिका ने मोहल्ले में सफाई कराने के बाद खराब स्ट्रीट लाइट और हाईमास्ट को बदलवा दिया। पालिका प्रशासन ने नालियों में जमा मलबे को भी साफ करा दिया। अब लोगों को गंदगी और बदबू का सामना नहीं करना पड़ेगा। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान के 'बोले मिर्जापुर के मंच पर बरौंधा के लोगों ने अपनी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया था। उनका कहना था कि गंदगी के साथ स्ट्रीट लाइट व हाईमास्ट खराब होने के कारण बहुत दिक्कत होती है। 'हिन्दुस्तान ने लोगों की समस्याओं को 23 जुलाई के अंक में 'समस्याओं की पथरीली राह पर सुकून की बेसब्र तलाश शीर्षक से प्रकाशित किया। तब नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी जी. लाल ने 25 सितंबर तक समस्याओं का समाधान कराने की बात कही थी। ईओ ...