हाथरस, सितम्बर 21 -- सादाबाद।आगरा अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बरौस टोल प्लाजा के नजदीक शनिवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। करीब 12 बजे एक अज्ञात वाहन ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया।हादसे में ऑटो चालक सलीम सहित चार लोग घायल हो गया, जबकि अन्य यात्रियों को हल्की चोटें आईं। घायलों को मौके पर पहुंची हाइवे टीम ने प्राथमिक उपचार दिया। पुलिस ने तुरंत सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। युवक की गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे आगरा रेफर कर दिया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुट गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार और लापरवाह वाहन चालकों के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं। दुर्घटना के बाद ...