धनबाद, अक्टूबर 4 -- बरोरा, प्रतिनिधि। बरोरा बस्ती में स्थित दुर्गा मंदिर पूजा पंडाल के समीप राजागढ़ टोला में गुरुवार की रात युवकों के दो गुटों में मारपीट हो गई। मारपीट का कारण कोयला का अवैध कारोबार में लेन देन का विवाद बताया जा रहा है। मारपीट में दोनों गुट से तीन से चार लोग आंशिक रूप से जख्मी है। इधर बीच बचाव करने पहुंचे माथाबांध निवासी भाजपा के युवा नेता पप्पू चौहान के साथ भी मारपीट की गई। मारपीट में पप्पू के सिर में चोट आई है। जिनका इलाज धनबाद के निजी अस्पताल में हुआ है। जख्मी पप्पू ने 8 लोगों के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए बरोरा पुलिस को लिखित शिकायत दी है। इधर पुलिस लिखित शिकायत के आधार पर घटना की जांच में जुट गई है। मारपीट की घटना के बाद गुरुवार की देर रात बरोरा में लगी मेला स्वतः बंद हो गया। बताया जाता है कि मारपीट तीन चरणों ...