ललितपुर, नवम्बर 12 -- बरेसा और कुमरौल में अवैध खनन ललितपुर। जनपद स्थित बरेसा और कुमरौल ग्राम पंचायत में बड़े पैमाने पर अवैध खनन चल रहा है। माफिया ग्राम सभा के अलावा वन भूमि पर भी खनन कर रहे हैं। रातों रात जेसीबी मशीन लगाकर खनन कार्य जारी है। शिकायतों के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। जिस कारण इस पर लगाम नहीं लग पा रही है। - 25 हजार का इनामिया गिरफ्तार ललितपुर। जनपद में अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाए जाने के उद्देश्य से चलाई जा रहे चेकिंग और गश्त के दौरान सदर कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित शातिर 25 हजार के इनामिया एक बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने अभिषेक विश्वकर्मा पुत्र कैलाश नारायण विश्वकर्मा निवासी पिसनारी को नियमानुसार गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...