बरेली, दिसम्बर 13 -- भमोरा। बरेली के पीलीभीत बाईपास स्थित सनराइज अस्पताल के डॉक्टर रिहान अहमद और मैनेजर सोहिल के खिलाफ एसएसपी के आदेश पर भमोरा थाने में धोखाधड़ी और गैरइरादतन हत्या के आरोप में जीरो एफआईआर दर्ज की गई है। दोनों पर 5.50 लाख की धोखाधड़ी और इलाज में लापरवाही से मरीज की मौत होने का आरोप है। भमोरा थाना क्षेत्र के गांव झिंझरी निवासी लक्ष्मी देवी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 25 सितंबर को 31 वर्षीय पति उर्वेश की अचानक तबीयत खराब हो गई थी। इस पर उन्होंने बरेली के पीलीभीत बाईपास पर सौ फुटा मोड़ पर स्थित सनराइज अस्पताल में पति को भर्ती कराया था। लक्ष्मी के मुताबिक अस्पताल के डॉ़ रिहान अहमद और मैनेजर सोहिल ने पहले उसके पति का इलाज उनके नाम पर बने आयुष्मान कार्ड से करने की बात कहते हुए कार्ड जमा करा लिया। इसके दो घंटे बाद इलाज के लि...