आगरा, सितम्बर 8 -- रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए बरेली-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बरेली एक्सप्रेस के डिबाई स्टेशन पर ठहराव की घोषणा की है। आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि गाड़ी सं. 14314 बरेली-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 13 सितंबर से डिबाई स्टेशन पर रुकेगी। ट्रेन स्टेशन पर दोपहर 2:26 बजे पहुंचेगी और दो मिनट का ठहराव लेकर 2:28 पर रवाना होगी। गाड़ी सं. 14313 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बरेली एक्सप्रेस 15 सितंबर से डिबाई स्टेशन पर रुकेगी। ट्रेन स्टेशन पर सुबह 11:28 बजे पहुंचेगी और दो मिनट के ठहराव के बाद 11:30 बजे रवाना होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...