बरेली, सितम्बर 11 -- परिवहन निगम बरेली रीजन के खेमे में जल्द ही 31 एसी बसें जुड़ेंगी। मुख्यालय के निर्देश पर चारों डिपो के लिए 31 बसों का आवंटन कर दिया गया है। मुख्यालय ने बरेली आरएम से बसों के रूट निर्धारित कर ब्योरा मांगा है, जो 30 सितंबर तक मुख्यालय भेजा जाएगा। जिससे दिवाली से पहले बरेली को 31 एसी बसें संचालित कराई जा सके। नई बसों को लंबे रूटों पर संचालित किया जाएगा। परिवहन निगम अधिकारियों का कहना है, बरेली से आगरा, लखनऊ, कानपुर, दिल्ली, जयपुर मार्ग पर एसी बसों की मांग अधिक रहती है। जून में एसी बसों मांग मुख्यालय से की गई थी। बरेली डिपो को 16, रुहेलखंड को 11, और पीलीभीत-बदायूं के लिए दो-दो एसी बसें आवंटित की गई हैं। यह बस दिवाली से पहले चलाई जानी है। इसलिए परिवहन मुख्यालय ने बरेली रीजन के आरएम से 31 बसों के रूट निर्धारित कर ब्यौरा देने...