प्रयागराज, अक्टूबर 3 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। पिछले सप्ताह बरेली में जुमा की नमाज के बाद 'आई लव मोहम्मद को लेकर जमकर हुए बवाल को देखते हुए प्रयागराज में भी शुक्रवार को हाई अलर्ट रहा। जुमे की नमाज और मूर्ति विसर्जन को देखते हुए संवेदनशील और मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पुलिस, पीएसी व आरएएफ के जवान तैनात रहे। ड्रोन से भी संवेदनशील गतिविधियों पर नजर रखी गई। अपर पुलिस आयुक्त व डीसीपी समेत आलाधिकारियों ने पुलिस बल के साथ पैदल गश्त कर स्थिति का जायजा लिया। शहर के अटाला, करेली, करेलाबाग, कसारी मसारी, मरियाडीह, हटिया, राजापुर, खुल्दाबाद समेत अन्य मिश्रित आबादी वाले इलाकों में सुबह से ही पुलिस बल की तैनाती रही। जुमा की नमाज शुरू होने से पहले ही अपर पुलिस आयुक्त डॉ अजय पाल शर्मा, डीसीपी नगर मनीष कुमार शांडिल्य व एडीसीपी नगर पुष्कर वर्मा ने ...