बरेली, दिसम्बर 24 -- बरेली। लखनऊ के गोमती नगर स्टेडियम में 26 से 31 दिसंबर तक होने वाली प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालक हॉकी प्रतियोगिता के लिए बरेली मंडल की टीम बुधवार को चयनित हुई। खेलो इंडिया सेंटर की हॉकी कोच शिल्पा सिंह ने बताया कि ट्रायल के बाद बरेली के सानिध्य सिंह, जितिन, राहुल सोनकर, सिद्धार्थ सिंह, विक्की बोरा, आदिल अहमद, अदनान अहमद, वैभव कुमार, अनमोल, बदायूं के सौरभ, करन, पीलीभीत के मोनू, शोभित, शाहजहांपुर के आतिश राठौर, अभय मौर्य, आयुष राठौर को शामिल किया गया है। अतिरिक्त खिलाड़ियों में बरेली के आयुष कुमार, बदायूं के शिवम, ब्रजराज, शाहजहांपुर के दीपक को शामिल किया गया है। टीम मैनेजर हॉकी प्रशिक्षक स्पोर्ट्स स्टेडियम बदायूं सैय्यद आबिद अली को बनाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...