बदायूं, दिसम्बर 25 -- 24 बीडीएन 06-उप्रावि उसहैत में स्पेल बी प्रतियोगिता के जिला टापर और क्विज के ब्लाक टापर सम्मानित करते बीईओ। उसहैत। राष्ट्रीय आविष्कार योजना के तहत ब्लॉक स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय उसहैत में किया गया, जिसमें न्याय पंचायत स्तर पर चयनित उच्च प्राथमिक विद्यालय के 144 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। उच्च प्राथमिक विद्यालय भुंडी के जितेंद्र कुमार, सिंटू सिंह, नगरिया भूरी के अभिषेक यादव, केशव यादव,अक्टुइयां कला से रुचि, दलेल नगर से अर्पित, अंकुश, शिम्भू नगला से आर्यन कुमार निर्मल, सरेली से विशाल, भंद्रा से कहकशां चयनित हैं। जिन्हें आगामी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए भेजा जाएगा। बीईओ ओमप्रकाश वर्मा ने विजेताओं को माला पहनाकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। राष्ट्रीय शैक...