बरेली, जून 18 -- बार सचिव वीपी ध्यानी के निधन के बाद रिक्त हुए सचिव पद के लिये बरेली बार एसोसिएशन ने 22 जुलाई को चुनाव कराने की घोषणा कर दी। मंगलवार को बरेली बार के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेर सिंह गंगवार की अध्यक्षता में बार लाइब्रेरी में बैठक की। संचालन सयुंक्त सचिव प्रकाशन रोहित यादव ने किया। बार उपाध्यक्ष अनुपम अग्रवाल, कोषाध्यक्ष जयपाल कश्यप, सयुक्त सचिव रोहित यादव व चमन आरा, कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप यादव, गायत्री देवी, आदित्य सक्सेना, अजय मौर्य, अमित सक्सेना, फिरोज मोहम्मद, प्रेरणा मौर्य, आमिर खान, पुनीत आर्य, कविता, अमन अवस्थी, अमित कश्यप मौजूद रहे। सर्वसम्मति से सचिव के रिक्त पद का चुनाव 22 जुलाई को कराने की सहमति बनी। उधर बार अध्यक्ष मनोज हरित ने बताया है कि बार की कार्यकारिणी के निर्णय का हम स्वागत करते है। 22 जुलाई को सचिव पद का चुनाव...