कानपुर, जनवरी 25 -- उप्र वेटरंस क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से चल रही डॉ. गौरहरि सिंहानिया यूपी टी-20 चैम्पियनशिप का खिताब बरेली वेटरंस एकादश ने जीता। खराब मौसम के चलते 10-10 ओवर के फाइनल मुकाबले में बरेली ने एकतरफा खेलते हुए प्रयागराज एकादश को नौ विकेट से पराजित किया। घातक गेंदबाजी करते हुए अनुज शर्मा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। आर्य नगर स्थित द स्पोर्ट्स हब में रविवार को फाइनल मुकाबला खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रयागराज एकादश ने 10 ओवर में छह विकेट पर 56 रन बनाए। टीम की ओर से अभिषेक ने 18 रन, मो. खालिद ने 13 रन बनाए। गेंदबाजी में अनुज ने दो और अभिषेक व राहुल ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में खेलने उतरी बरेली एकादश ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 7.1 ओवर में 58 रन बनाकर जीत हासिल की। टीम की ओर से शादाब ने 20 रन और मो. यूनुस ने 1...