लखनऊ, अक्टूबर 4 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता बरेली जा रहे समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को रोक दिया गया। विधानसभा में नेता विरोधी दल माता प्रसाद पांडेय को घर से निकलते ही रोक दिया गया। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इसे लोकतंत्र की हत्या बताया है। उन्होंने कहा कि सरकार संविधान विरोधी और अलोकतांत्रिक काम कर रही है। बरेली जा रहे समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को सरकार के इशारे पर पुलिस द्वारा रोका जाना निंदनीय है। अखिलेश ने कहा है कि अभी पिछले दिनों समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के नेतृत्व में जा रहे प्रतिनिधिमंडल को रोका गया था। बरेली जा रहे प्रतिनिधिमंडल को जगह-जगह रोका जाना भाजपा सरकार की नाकामी है। भाजपा सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए तानाशाही कर रही है। सरकार अपने तानाशाही रवैये से संविधान की मूल भावना पर...