पीलीभीत, जुलाई 19 -- शनिवार को बीसलपुर से बरेली जा रही प्राइवेट बस चुर्रा सकतपुर में पुलिस चौकी के समीप सूखे तालाब में पलट गई। इससे घटनाक्रम के दौरान यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हादसे में बस सवार पांच यात्री घायल हो गए। घायलों को सीएचसी बीसलपुर लाया गया है। हादसा शनिवार को सुबह हुआ। बीसलपुर से बरेली जा रही प्राइवेट बस के तालाब में पलट जाने से हड़कंप मच गया। बस में सवार दियोरिया कोतवाली के गांव बेनीपुर निवासी अनोखलाल, बीसलपुर के मोहल्ला दुबे के दिनेश शर्मा, मोहल्ला ग्यासपुर के राजू, मानस कुमार और बीसलपुर कोतवाली के गांव रिछोला सबल निवासी मुकेश कुमार घायल हो गए। घायलों को चौकी पुलिस ने सीएचसी बीसलपुर भेजा। जहां उनका उपचार किया गया। हादसे के बाद चालक भाग गया। चालक की तलाश की जा रही है। घटनाक्रम की जानकारी एआरटीओ को भी दी गई।

हिंदी हिन्दु...