बदायूं, फरवरी 10 -- गांव-गांव गाय-भैंस का दूध एकत्रित होकर पराग दुग्ध को जा रहा है। पराग दुग्ध बरेली में सप्लाई कर रहा है। क्योंकि स्थानीय पराग डंप है इसलिए बरेली के पराग को दूध की सप्लाई दी जा रही है। इसलिए बदायूं का दूध बरेली सप्लाई हो रहा है और बरेली के लोग बदायूं का दूध पीकर सेहतमंद बन रहे हैं। रोजाना गाड़ियों से दूध की सप्लाई की जाती है। जनपद में दुग्ध का उत्पादन तो लाखों लीटर के हिसाब से है लेकिन कुछ दूध जनपद बदायूं से बरेली के लिए सप्लाई हो रहा है। जनपद में दुग्ध पराग विभाग की ओर से 112 साधन सहकारी समितियां संचालित हैं। साधन सहकारी समितियों पर रोजाना ग्रामीण क्षेत्रों में किसान और पशुपालन दूध पहुंचाते हैं। यहां से दूध एकत्र होने के बाद रोजाना सुबह-शाम को दुग्ध पराग प्लांट बरेली के लिए गाड़ियों से सप्लाई होता है। बरेली दुग्ध प्लांट ...