बरेली, दिसम्बर 9 -- नगर निगम ने 32 करोड़ के करीबन टैक्स बकाया होने पर बरेली कॉलेज के फ्रीज कराये थे 38 खाते मंगलवार को प्रबंध समिति सचिव के निर्देश पर महाविद्यालय ने 22 लाख रुपये टैक्स किया जमा बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। टैक्स जमा न करने के चलते लंबे समय से बंद बरेली कॉलेज के 38 खाते जल्द चालू होने की उम्मीद है। बीते दिनों प्राचार्य व अन्य शिक्षकों की मेयर के साथ हुई बैठक में चालू वर्ष का टैक्स जमा करने पर खाते चालू कराने पर सहमति बनी थी। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ओपी राय ने बताया कि सचिव के निर्देशन पर महाविद्यालय ने 22 लाख रुपये नगर निगम को टैक्स जमा कर दिया है। अब जल्द ही सभी फ्रीज खाते शुरू हो जाएंगे। बरेली कॉलेज पर 1998 से लेकर अब तक करीब 32 करोड़ रुपये का टैक्स बकाया होने पर महाविद्यालय के 38 खाते सीज कराए थे। इसकी वजह से कई महत्...