आशीष दीक्षित, अगस्त 27 -- बरेली के पंडित राधेश्याम कथावाचक की लिखी रामायण देश और दुनिया में श्रद्धालुओं के बीच लोकप्रिय है। नवरात्र में इसी रामायण पर आधारित रामलीला का मंचन सुभाष नगर में होता है। पंडित राधेश्याम के जीवन काल से ही यह रामलीला चल रही है। सुभाष नगर के डॉक्टर अनिल कुमार शर्मा पंडित राधेश्याम के व्यक्तित्व से इतने प्रभावित हुए कि इस रामलीला में अभिनय ही करने लगे। अब तो उनके पुत्र डॉक्टर यशवर्धन भी रामलीला में विभिन्न किरदार निभाते हैं। दोनों पिता-पुत्र इस समय रिहर्सल में जुट चुके हैं क्योंकि 22 सितंबर से नवरात्र शुरू हो रहा है। सितंबर महीने से रामलीलाओं का मंचन शुरू हो जाएगा। सुभाष नगर की रामलीला के लिए भी रिहर्सल शुरू हो चुकी है। बरेली की यह रामलीला इस मायने में ऐतिहासिक है कि इसका मंचन पंडित राधेश्याम के जीवित रहते ही शुरू हो...