हरदोई, सितम्बर 29 -- पचदेवरा। पिपरिया पुल के पास गड्ढे में फंसे पिकअप के पहिए को निकालने की कोशिश कर रहे चालक से बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने पांच हजार नगद और मोबाइल छीनकर मारपीट की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। बरेली के केशवपुर फरीदपुर निवासी सुभाष पिकअप चलाता है। वह पिकअप पर नमकीन लोड कर शाहाबाद जा रहा था, तभी अनंगपुर-शाहाबाद मार्ग पर पिपरिया गर्रा पुल के निकट ट्रक को बचाने में पिकअप का एक पहिया सड़क किनारे गड्ढे में फंस गया, जिसे वह बाहर निकालने की कोशिश कर रहा था। तभी सोमवार भोर पहर करीब 3:30 बजे तीन बाइकों पर आए छह बदमाशों ने उससे मारपीट की और उसके पास मौजूद पांच हजार नगद और मोबाइल छीनकर फरार हो गए। सुबह होने पर सड़क से निकले राहगीर के मोबाइल से पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पचदेवरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। ...