बरेली, जून 23 -- बरेली। बरेली में तीन-तीन साल से अधिक समय तक तैनात रहने वाले चार एसडीएम के सोमवार को शासन ने तबादले कर दिए। अजय उपाध्याय और शिल्पा ऐरन को जौनपुर भेजा गया। जबकि राजेश चंद्रा गाजीपुर और नहने राम को हरदोई ट्रांसफर किया गया है। इनके स्थान पर चार एसडीएम को बरेली भेजा गया है। हरदोई से विजय सिंह, सुल्तानपुर से विदुषी सिंह, चंदौली से आलोक कुमार और गोंडा से राजीव मोहन सक्सेना बरेली भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...