लखीमपुरखीरी, सितम्बर 27 -- शुक्रवार को बरेली में हुए बवाल को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है। कस्ता में मितौली एसडीएम मधुसूदन गुप्ता व सीओ जितेन्द्र सिंह परिहार ने पुलिस बल सहित पैदल गश्त की। बरेली में शुक्रवार को हुए बवाल के बाद यहां का प्रशासन भी सतर्क है। कस्ता कस्बे में पुलिस बल सहित मितौली एसडीएम मधुसूदन गुप्ता,सीओ जितेन्द्र सिंह परिहार एसओ रविन्द्र सोनकर ने पैदल गस्त की। शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से की गस्त कस्ता नहर चौराहे से लेकर कस्बे के बाहर तक लखीमपुर मार्ग पर की गई। वहीं कस्बे के अंदर मस्जिद वाली गली से होकर प्राथमिक विद्यालय के पास से होते हुए गस्त कर शांति का संदेश दिया गया। गश्त को लेकर एसडीएम मधुसूदन गुप्ता ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना,कानून का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के लिए फ्लैग मार्च किय...