अलीगढ़, दिसम्बर 20 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बरेली और लखनऊ की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए सुखद खबर आई है। बरेली और लखनऊ के लिए नई एसी बसों का संचालन शुरू हो गया है। शुक्रवार को शहर विधायक मुक्ता राजा और कोल विधायक अनिल पराशर ने बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अलीगढ़ परिक्षेत्र में बसों के बेड़ों में इजाफ हो गया। बरेली रूट पर अलीगढ़ डिपो की कोई बस संचालित नहीं थी। नई बसों के आने के बाद बस को संचालित कर दिया गया। अलीगढ़ के मसूदाबाद डिपो से बरेली के लिए यह बस सुबह छह बजे रवाना होगी। अलीगढ़ से बरेली की दूसरी करीब 195 किलोमीटर है। जिसका किराया 345 रुपये तय किया गया है। वहीं लखनऊ के लिए वाया एटा, छिबरामऊ एसी बस का संचालन किया जाएगा। जिसका किराया 821 रुपये तय किया गया है। लखनऊ रूट के लिए जिले से कुल चार बसों का संचालन किया जा रहा है...