मुरादाबाद, अगस्त 9 -- रक्षाबंधन पर राज्य परिवहन निगम की बसों में मुफ्त सफर का लाभ लेने बहनों की भीड़ उमड़ पड़ी है। पीतल नगरी डिपो पर यात्रियों की भारी भीड़ है। बरेली और चंदौसी रूट पर एक-एक कर बसों को रवाना किया जा रहा है जबकि, मुरादाबाद डिपो पर थोड़ी कम भीड़ है। यहां भी जरूरत के अनुरूप अतिरिक्त बसों का प्रबंध किया गया है। रेलवे स्टेशन पर सामान्य भीड़ है। पीतल नगरी डिपो के इंचार्ज चंद्रभान सिंह का कहना है कि रक्षाबंधन पर यात्रियों की भारी भीड़ है। मुरादाबाद डिपो के इंचार्ज सतवीर सिंह ने बताया कि अभी यात्रियों का दबाव कम है लेकिन, रोडवेज प्रबंधन में जरूरत के अनुरूप बसों के फेरे बढ़ाने का निर्णय लिया है। अभी सामान्य रूप से यात्री आ रहे हैं। महिलाओं की संख्या अधिक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...