कटिहार, जुलाई 27 -- फलका, एक संवाददाता फलका थाना क्षेत्र के बरेटा चौक मिर्ची मंडी में तब्दील हो गया है। जिस कारण यहां दिन भर महाजाम की स्थिति बनी रहती है। चुकी यह मार्ग काफी व्यस्त है। जाम के कारण यहां घंटो छोटी बड़ी वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। जिस कारण स्थानीय व राहगीरों को आवजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा बरेटा चौक समीप स्टेट हाइवे -77 एवं कार्तिक मंदिर प्रांगण को मिर्च कारोबारियों द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर मिर्च का कारोबार किया जा रहा है। जिस कारण राहगीरों सहित आमजनों को पूजा-अर्चना व आवागमन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मिर्च कारोबारियों द्वारा सड़क किनारे यत्र-तत्र मिर्च लदा वाहन खड़ी कर देने से भीषण सड़क जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। जिस कारण वाहन चालकों को घंटों जाम की समस्य...