कटिहार, जून 11 -- फलका, एक संवाददाता फलका थाना क्षेत्र के कुरसेला- फारबिसगंज स्टेट हाइवे-77 पर बरेटा स्कूल के समीप एक तेज रफ्तार हाईवा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।घटना में हाईवा चालक जख्मी हो गया।जख्मी चालक को ग्रामीणों के सहयोग से इलाज हेतु स्थानीय अस्पताल ले जाया गया।जहां चिकित्सकों ने जख्मी का प्राथमिक उपचार के बाद हालत बेहतर बताया। जिसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही 112 कि टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट चुकी थी। ग्रामीण अवधेश मंडल, टुनटुन शर्मा,फेकू रविदास, दिनो मुनि ,मदन कुमार, कुंदन कुमार, जागो शर्मा,सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि अलकतरा मिक्स गिट्टी हाइवा ट्रक पर लदा था और अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ग्रामीणों का कहना था कि उक्त हाईवा पिछले 10 -15 दिनों से मीरगंज की ओर से फल...