वाराणसी, मई 23 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। बनारस लोकोमोटिव वर्क्स (बरेका) ने रेल ड्राइवरों की सहूलियत के लिए वॉटरलेस टॉयलेट युक्त रेल इंजन तैयार किया है। यह वॉटरलेस सिस्टम पर्यावरण के अनुकूल होने के साथ-साथ जल संरक्षण में सहायक होगा। महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह ने कहा कि बरेका का यह अभिनव प्रयास न केवल रेलवे कर्मचारियों को स्वच्छता सुविधा प्रदान करेगा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक मजबूत संदेश देगा। यह उपलब्धि 'स्वच्छ भारत मिशन और 'ग्रीन रेल की दिशा में एक सार्थक पहल है। जनसम्पर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि इंजन में वॉटरलेस यूरिनल को फिट करने के लिए विशेष मॉडल और इंजीनियरिंग सिस्टम को अपनाया गया है। केबिन में यूरिनल के लिए 180 मिमी गहराई की नई जगह चिह्नित की गई। जिससे चालक दल को सुविधा मिले और लोको की बनावट बरकरार रहे। 37...