वाराणसी, नवम्बर 20 -- वाराणसी। डीएवी कॉलेज मैदान पर चल रहे स्व. पीएन सिंह यादव स्मृति अंडर 16 जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को हुए सेमीफाइनल मुकाबले में बरेका जूनियर्स की टीम ने जयनारायण घोषाल को 87 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। बरेका ने सुमित पाल की दमदार गेंदबाजी (6.4 ओवर में 2 मैडन, 12 रन और 5 विकेट) की बदौलत फाइनल में जगह बनाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए बरेका जूनियर्स ने 35 ओवर में 8 विकेट खोकर 165 रन बनाए। टीम की ओर से सुजल सिंह ने सर्वाधिक 64 रनों के योगदान दिया। जवाब में खेलने उतरी जयनारायण घोषाल की पूरी टीम 78 रन पर ही ढ़ेर हो गयी। सुमित को मैन ऑफ द मैच चुना गया। विनोद बिन्द और राजेश पटेल अम्पायर एवं कृष्णा यादव स्कोरर रहे। संयोजन संदीप यादव एवं आशुतोष मौर्य ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...