वाराणसी, अगस्त 29 -- वाराणसी। बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) के महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह अब उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) और केंद्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन, प्रयागराज के जीएम का कार्यभार भी सम्भालेंगे। उनके कुशल निर्देशन में बरेका उपलब्धियां अर्जित कर रहा है। बरेका में निर्मित एयरोडायनेमिक लोको ने तकनीकी उत्कृष्टता का नया उदाहरण प्रस्तुत किया, वहीं रेल ट्रैक पर सोलर पैनल लगाकर हरित ऊर्जा की दिशा में एक अनूठा कदम उठाया गया। सामाजिक उत्तरदायित्व और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय कार्य किए। वित्तीय वर्ष 2024-25 में बरेका ने 477 लोको निर्माण कर नया कीर्तिमान स्थापित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...