मुजफ्फरपुर, जून 5 -- मोतीपुर। बरुराज थाने की एक पंचायत के वार्ड से अठारह साल की युवती को अगवा कर लिया गया। मामले को लेकर युवती की मां ने थाना में अज्ञात के खिलाफ आवेदन दिया है। उसने पुलिस को बताया कि बुधवार की अहले सुबह चार बजे उसकी पुत्री घर से बाहर शौच करने के लिए बाहर निकली थी। वह वापस नहीं लौटी तो काफी खोजबीन की गई, लेकिन कोई अता-पता नहीं चला। थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार मिश्रा ने बताया कि छानबीन की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...