मुजफ्फरपुर, अगस्त 9 -- मोतीपुर। बरुराज थाने के चनही चौक के समीप शनिवार की शाम दो बाइक आपस में टकरा गई। इसमें पूर्वी चंपारण जिले के पीपराकोठी थाने के बरकुरवा निवासी सुबोध पटेल का पुत्र सुजीत कुमार पटेल (24) जख्मी हो गया, जबकि दूसरे युवक की पहचान नहीं हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉ. ऋतुराज ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक बाइक महवल, तो दूसरी बाइक बरुराज की ओर से आ रही थी। थानेदार अभिषेक कुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों का इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...