मुजफ्फरपुर, जून 28 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। बरुराज थाना चौक के समीप शुक्रवार दोपहर पोखर में डूबने से एक अधेड़ की मौत हो गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से शव को पानी से बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा। अधेड़ की पहचान बरुराज नपं के वार्ड तेरह निवासी 55 वर्षीय उमाकांत शाह के रूप में हुई है। उमाकांत थाना चौक के पास फास्ट फूड की दुकान चलाता है। शुक्रवार को वह शौच के लिए पोखर किनारे गया। इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। डूबते देख आसपास के लोग शोर मचाने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को निकलवाया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों के आवेदन पर आगे की कार्रवाई की जा...