मुजफ्फरपुर, मई 20 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। एसएसपी के निर्देश पर मंगलवार को नवपदस्थापित थानेदार अभिषेक कुमार मिश्रा ने बरुराज थाना में थानाध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र को अपराध मुक्त और लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास जगाना उनकी प्राथमिकता होगी। कहा कि पीड़ितों को हर हाल में न्याय दिलाने की कोशिश की जाएगी। शराब धंधेबाजों के खिलाफ सघन अभियान चलाया जाएगा। मौके पर एसआई आशुतोष कुमार, दीपक सिंह, जग्गू बिंद, नंदनी गुप्ता, सोनाली कुमारी, शैलेन्द्र कुमार, अरविंद गिरि आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...