सहरसा, जुलाई 9 -- कहरा, एक संवाददाता। बरियाही बाजार में बीते कई आपराधिक घटनाओं को देखते हुए स्थानीय लोगो ने सभी प्रमुख चौक-चौराहों और मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की मांग की है। मालूम हो कि बीते वर्ष कलाली चौक के समीप अपराधियों ने जदयू के प्रखंड अध्यक्ष जवाहर प्रसाद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके अलावा, पिछले एक दशक में इस क्षेत्र में कई गोलीबारी की घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें कई लोगों की जान भी जा चुकी है। स्थानीय लोगो ने कहा कि अपराध कि किसी भी घटना के बाद पुलिस तो मौके पर पहुंचती है, लेकिन तब तक अपराधी फरार हो चुके होते हैं। भय के कारण लोग अपराधियों की जानकारी भी देने से कतराते हैं। बरियाही बाजार में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग वर्षों से की जा रही है, ताकि अपराधियों की पहचान और भागने के रास्तों का पता लगाया जा सके। इससे...