देवघर, अक्टूबर 8 -- देवघर। नगर निगम क्षेत्र स्थित वार्ड संख्या 33 के नीरज ठाकुर ने नगर आयुक्त सह प्रशासक को आवेदन देकर बरियारबांधी तालाब में लाइट लगाने की मांग की है। नगर आयुक्त सह प्रशासक को दिए गए आवेदन में यह जिक्र है कि बरियारबांधी तालाब का सौंदर्यीकरण देवघर नगर निगम द्वारा किया गया है। इस तालाब में एक भी लाईट नहीं जल रहा है। यह भी जिक्र है कि लोकआस्था का महापर्व छठ को देखते हुए बरियारबांधी तालाब छठ घाट पर नगर निगम द्वारा लाईट लगवाया जाए एवं साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था की जाए। बरियारबांधी तालाब छठ घाट में लाईट लग जाने से एवं समुचित सफाई व्यवस्था होने से वार्ड संख्या 33 के व्रतियों व श्रद्धालुओं को सुविधा मिल पाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...